Amarnath Yatra resumes Today : अमरनाथ (Amarnath) की गुफा बादल फटने के बाद आए सैलाब की वजह से रोकी गई अमरनाथ यात्रा सोमवार से फिर शुरू हो गई. जम्मू बेस कैंप (Base Camp) से पवित्र गुफा के दर्शनों के लिए नया जत्था रवाना हो गया है. पहलगाम रूट पर नुनवान आधार शिविर से अमरनाथ यात्रियों के जत्थे को पवित्र गुफा (Holy cave) के लिए रवाना किया गया है.
ये भी पढ़ें: Rain Alert: महाराष्ट्र-केरल समेत कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी,दिल्ली में बारिश के आसार
अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के अनुसार यात्रा को सोमवार से एक ही रूट पर शुरू किया जा रहा है लेकिन हेलिकॉप्टर सेवा नुनवान और बालटाल दोनों रूट से उपलब्ध रहेगी.
शुक्रवार शाम पवित्र गुफा के पास बादल फटने से मची तबाही में अब तक 16 लोगों की जान जा चुकी है. गुफा के पास करीब 6 से 10 फुट तक मलबा जमा हो गया था...इस त्रासदी में फंसे कई लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि अब भी लापता श्रद्धालुओं की तलाश जारी है. इसके लिए अब सेना ने रडार लगाए हैं. भारतीय सेना के अधिकारियों ने कहा कि जेवर 4000 रडार को लगाया गया है. ताकि मलबे के नीचे अगर कोई जीवित बचा है तो उसका पता लगाया जा सके.