Amarnath Shivling Melt: यात्रा खत्म होने से पहले ही अमरनाथ बाबा का पूरा शिवलिंग पिघल गया. बाबा बर्फानी से जुड़ी इस बड़ी खबर ने सबको चौका दिया है. जानकारी के मुताबिक, अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी का शिवलिंग पूरी तरह से पिघल गया है. शिवलिंग के पिघलने से तीर्थयात्रियों को बाबा के बर्फीले रूप के दर्शन नहीं होंगे. पिछले कई सालों से ऐसा देखा गया है कि यात्रा पूरी होने से पहले ही बर्फीला शिवलिंग पिघल जा रहा है. अब तक कम से कम दो लाख श्रद्धालु पवित्र अमरनाथ गुफा में स्वनिर्मित शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं, जबकि पहलगाम और बालटाल दोनों रास्तों से 10,000 से ज्यादा यात्रियों का एक नया जत्था गुफा की ओर बढ़ रहा हैं.
ये भी पढ़ें| Sawan Somwar 2022: सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, गूंजे जयकारे
बता दें कि बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 43 दिन की वार्षिक यात्रा दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे नुनवान मार्ग और मध्य कश्मीर के गांदरबल में 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से 30 जून को शुरू हुई थी और 11 अगस्त को रक्षाबंधन के अवसर पर समाप्त होने वाली है.