Amarnath Cave Cloudburst Helpline Number: अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास बादल फटने (Cloudburst at Amarnath Holy Cave) से बड़ा हादसा हुआ है. प्रशासन ने समय रहते बचाव और राहत कार्य (Rescue Operation) शुरू कर दिया. इस हादसे के तुरंत बाद प्रशासन ने हेल्पलाइन (Helpline Number for Amarnath Cloudburst Rescue Operation) नंबर जारी किए. इन हेल्पलाइन नंबर पर किसी भी तरह की जानकारी और मदद के लिए संपर्क किया जा सकता है. आइए जानते हैं कि जम्मू-कश्मीर में हुए भीषण हादसे के बाद किन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है.
ये भी देखें- Amarnath Cloudburst: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से बड़ी अनहोनी, कई श्रद्धालुओं की मौत
अगर लोग अमरनाथ यात्रा के लिए हेल्पलाइन नंबर (Amarnath Yatra Helpline Number) पर किसी तरह की जानकारी चाहते हैं, तो इसके लिए NDRF का नंबर (NDRF Helpline Number) 011-23438252 और 011-23438253 है. कश्मीर डिविजन का हेल्पलाइन नंबर (Kashmir Divisional Helpline) नंबर 0194-2496240 है. श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन नंबर (Shrine Board Helpline) 0194-2313149 है.
अमरनाथ यात्रा के रास्ते में हादसे के बाद जम्मू-पुलिस भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस से जुड़ा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. अनंतनाग पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर (Police control room Anantnag Helpline Number) 9596777669, 9419051940, 01932225870, 01932222870 है.
जॉइंट पुलिस कंट्रोल रूम पहलगाम (Joint Police Control Room Pahalgam) का भी नंबर जारी किया गया है. ये नंबर है- 9596779039, 9797796217, 01936243233, 01936243018