अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के लिए प्लान करने वालों के लिए खुशखबरी है. दो साल बाद 30 जून से अमरनमाथ यात्रा शुरू हो रही है. यह यात्रा 43 दिनों तक चलेगी. जो कि रक्षा बंधन पर समाप्त होगी. जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (Amarnath Shrine Board) की बैठक की अध्यक्षता की. उसके बाद यह फैसला लिया गया. फैसले के बाद उन्होंने कहा कि 43 दिन की पवित्र तीर्थयात्रा 30 जून को शुरू होगी. यात्रा के दौरान सभी तरह के कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि परंपरागत रूप से रक्षा बंधन के दिन यात्रा समाप्त होगी. बैठक में यात्रा को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की गई. बता दें कि अमरनाथ यात्रा हिंदू धर्म की सबसे कठिन यात्राओं में से एक है. इसका सफर काफी मुश्किल होता है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराए जाते हैं. हेल्थ की भी जांच होती है.
क्योंकि यहां पहुंचने के लिए दुर्गम पहाड़ों से गुजरना पड़ता है. बता दें कि पिछले 2 साल से कोरोना महामारी की देखते हुए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यात्रा रद्द करने का फैसला लिया था. मान्यता है कि बाबा बर्फानी का दर्शन करना भाग्य की बात होती है. आषाढ़ पूर्णिमा से लेकर सावन महीने तक पवित्र हिमलिंग के दर्शन के लिए यहां हर साल लाखों लोग आते हैं.
ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine war: रूसी सेना ने लीव पर मिसाइल से किए ताबड़तोड़ हमले, ईधन डिपो हुआ बर्बाद