अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना किया. शुक्रवार सुबह 4 बजे इन यात्रियों को पूजा अर्चना के बाद रवाना किया गया. भक्तों ने बाबा बर्फानी के जयकारे किये. यात्रा के दौरान पहली बार यात्रियों को भूस्खलन वाली जगहों से गुजरते वक्त पहनने के लिए हेलमेट दिये गए हैं . बालटाल रूट से जानेवाला जत्था शनिवार को बाबा बर्फानी के दर्शन करेगा.
आपको बता दें कि गुरुवार तक यात्रा के लिए भगवती नगर आधार शिविर पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या करीब 1600 थी. इनके लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये थे. शाम में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जम्मू श्रीनगर हाइवे पर यात्रियों के लिए कट ऑफ समय भी जारी किया है. इसी के अनुरूप अमरनाथ यात्रियों के अलावा अन्य वाहनों को छोड़ा जाएगा। यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और जाम की समस्या से बचने के लिए उठाया है। पर्यटन विभाग के शेड्यूल के मुताबिक उधमपुर के टिकरी, चंद्रकोट व अन्य स्थानों पर जत्थे का स्वागत होगा. जत्थे की रवानगी के दौरान यात्रा रूट पर आम वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी