अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2023) के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर प्रशासन, (J&K administration) पुलिस और सुरक्षा बलों ने उधमपुर में संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल (mock drill) किया. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने गाड़ियों की चेकिंग की. इस दौरान अधिकारियों ने सभी व्यवस्थाओं की जांच की ताकि 1 जुलाई से शुरू होनेवाली अमरनाथ यात्रा में कोई व्यवधान पैदा न हो. वहीं केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने अमरनाथ यात्रा के लिए मुहैया कराए जानेवाली स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की. आपको बता दें कि अमरनाथ यात्रा के पहले दिन 4 शुभ संयोग बन रहे हैं, जो इस दिन को और भी विशेष बना रहे हैं. इस साल अमरनाथ यात्रा 62 दिनों की है क्योंकि सावन के दो मास पड़ रहे हैं.
Agra News: अधेड़ ससुर ने की 27 साल की बहू की हत्या, थाने जाकर खुद बताई वजह
अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. अमरनाथ यात्रियों का सबसे बड़ा बेस कैंप नूनवन पहलगाम में है. अमरनाथ यात्रा से पहले महंत दीपेंद्र गिरि महंत छड़ी मुबारक स्वामी अमरनाथ ने साधुओं और आम जनता के लिए छड़ी-मुबारक अमरनाथ यात्रा-2023 के कार्यक्रम की घोषणा की. दीपेंद्र गिरि के मुताबिक इस साल तीर्थयात्रा अधिक महत्व रखती है क्योंकि ‘2 श्रावण’ महीने पड़ रहे हैं और यह असाधारण खगोलीय घटना 19 वर्षों के बाद हो रही है. सदियों पुरानी परंपरा के अनुसार छड़ी मुबारक स्वामी अमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा की पारंपरिक शुरूआत से जुड़े भूमि-पूजन, नवग्रह पूजन और ध्वजारोहण जैसे अनुष्ठान आषाढ़ पूर्णिमा (व्यास-पूर्णिमा) के शुभ अवसर पर पहलगाम में किए जाएंगे. आषाढ़ पूर्णिमा (व्यास-पूर्णिमा) इस वर्ष 3 जुलाई को है और 4 जुलाई को सावन की शुरुआत हो रही है.