Amarnath Yatra 2023: हर-हर महादेव के जयकारे से गूंजी घाटी, बाबा बर्फानी का दर्शन करेगा पहला जत्था 

Updated : Jul 01, 2023 08:39
|
Editorji News Desk

Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ यात्रा के लिए निकले तीर्थयात्री का पहला जत्था अमरनाथ में बाबा बर्फानी (Baba Barfani in Amarnath) का दर्शन करेगा. श्रद्धालुओं (Devotees) की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. बाबा बर्फानी की यात्रा में लोगों के बीच एक अलग ही उत्साह देखने को मिला.

घाटी हर हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठी.बता दें कि अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) ने भगवती नगर शिविर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस जत्थे में करीब 3,400 तीर्थयात्री शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें : Sawan 2023: व्रत के दौरान इन फ़ूड आइटम्स को करें अपनी डाइट में शामिल

वहीं दूसरी तरफ अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों से ठगी की बात सामने आ रही है. यात्रा पर पंहुचें 433 श्रद्धालुओं के पंजीकरण फर्जी पाए गए. कुछ लोग सक्रिय ट्रैवल एजेंटों से  तो कुछ लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए हैं. जानकारी के मुताबिक उनसे प्रति व्यक्ति आठ से दस हजार रुपये वसूले और यात्रा पर रवाना कर दिया. 

सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के जवान जगह जगह मुस्तैदी से तैनात हैं. अब तक यात्रा के लिए करीब 3.5 लाख श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं और यह संख्या बढ़ने की संभावना है.

आपको बता दें कि कई सुरक्षा के बीच तीर्थयात्रियों का पहला जत्था 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन के वास्ते कश्मीर के दोनों आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ. यह गुफा मंदिर दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित है.

अमरनाथ के लिए 62 दिवसीय तीर्थयात्रा शनिवार को कश्मीर से शुरू होगी. इस यात्रा के लिए दो मार्ग हैं. पहला, अनंतनाग जिले का 48 किलोमीटर लंबा पारंपरिक नुनवान-पहलगाम मार्ग है. वहीं दूसरा गांदरबल जिले का बालटाल मार्ग है, जो करीब 14 किलोमीटर छोटा लेकिन बेहद दुर्गम है.

जम्मू में 33 आवास केंद्र स्थापित किए गए हैं, जबकि पंजीकरण केंद्रों पर ‘रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन’ (आरएफआईडी) टैग जारी किए जाएंगे. तीर्थयात्रियों के तत्काल पंजीकरण के लिए वैष्णवी धाम, महाजन सभा, पंचायत घर में पांच ‘काउंटर’ और संतों के पंजीकरण के लिए गीता भवन तथा राम मंदिर में दो ‘काउंटर‘ स्थापित किए गए हैं.

Amarnath Yatra 2023

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?