अमरनाथ मंदिर (Amarnath temple) में 2 जुलाई को बाबा बर्फानी की पूजा अर्चना और आरती की गई है जिसका वीडियो सामने आया है, दरअसल अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) पर गए श्रद्धालुओं में से 12,807 श्रद्धालु 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के दर्शन कर चुके हैं. इस 62 दिवसीय यात्रा के पहले दिन 8,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए. इस यात्रा के लिए दो रास्ते हैं. पहला, अनंतनाग जिले का 48 किलोमीटर लंबा पारंपरिक नुनवान-पहलगाम मार्ग, जबकि दूसरा गांदरबल जिले का बालटाल मार्ग, जो छोटा किंतु बेहद मुश्किल है.
जानकारी के मुताबिक रविवार को तीसरा जत्था 104 वाहनों में 379 महिलाओं और 226 साधुओं समेत 2,557 श्रद्धालु पहलगाम के लिए रवाना हुए जबकि 131 वाहनों में 2,346 श्रद्धालु बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुए. इस तीर्थयात्रा के लिए अभी तक 3.5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है.
Jagannath Ratha Yatra 2023: 12 दिनों की रथयात्रा के बाद गर्भगृह लौटे भगवान जगन्नाथ- देखिए Video