Amarnath Yarta 2023: जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे के बंद होने के कारण मंगलवार को अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है. अमरनाथ गुफा मंदिर की आगे की यात्रा के लिए कोई भी नया जत्था जम्मू से कश्मीर के लिए रवाना नहीं होगा.
जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे के एक हिस्से के क्षतिग्रस्त होने के बाद ये निर्णय लिया गया है. इस यात्रा के लिए आए सात हजार से अधिक तीर्थयात्री जम्मू में फंसे हुए हैं. जबकि 5,000 से अधिक तीर्थयात्री रामबन जिले के चंद्रकोट आधार शिविर में फंसे हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक रामबन में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग के एक हिस्से के टूटने के बाद लोगों के आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन लोगों के हौसले कम नहीं हो रहे हैं.
लगातार हो रहे भूस्ख्लन और अलग तरह के हादसों के बावजूद तीर्थयात्री अपनी यात्रा को पूरा करने पर अमादा है. आधार शिविर के राम मंदिर में करीब 200 से 300 साधु भी पिछले एक हफ्ते से डेरा डाले हुए हैं.
बता दें कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद 30 जून से अब तक सात जत्थों में कुल 43,833 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से प्रस्थान कर चुके हैं और यात्रा के 31 अगस्त को संपन्न होने की सूचना है. अब तक 93,000 से अधिक श्रद्धालु पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं.
ये भी देखें: यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर! रोका गया पुराने पुल पर रेल यातायात