बाबा अमरनाथ की यात्रा (Amarnath Yatra) बुधवार से शुरू हो गई है. बम-बम भोले और हर हर महादेव के जयघोषों के बीच कड़ी सुरक्षा के साथ पहला जत्था जम्मू से रवाना हुआ. जम्मू के शिविर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) ने विधि विधान के साथ यात्रा के पहले जत्थे को झंडी दिखाकर रवाना किया. जानकारी के मुताबिक करीब 3 हजार से ज्यादा श्रद्धालु कश्मीर घाटी के लिए रवाना हो गए. बतादें कि अमरनाथ यात्रा कोरोना संक्रमण के चलते दो साल से बंद थी.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
3 साल से इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं में यात्रा को लेकर भारी उत्साह है. पहला जत्था रवाना होने से पहले सभी सुरक्षाबलों ने शिविर के भीतर सभी गाड़ियों की जांच की. यात्रा पर आतंकी खतरे की आशंका के मद्देनजर अधिकारियों ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. सीआरपीएफ के बाइक स्क्वॉड कमांडो (Bike Squad Commando) यात्रियों को सुरक्षा दे रहे हैं. भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (India-Pakistan International Border) और नियंत्रण रेखा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
रक्षाबंधन को खत्म होगी यात्रा
इस बार श्रद्धालु 3 साल बाद बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे. 3 हजार से अधिक तीर्थयात्री जम्मू पहुंचे हैं. अमरनाथ यात्रा इस बार 11 अगस्त यानी रक्षाबंधन तक चलेगी. श्रद्धालु कड़ी सुरक्षा के बीच बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे.
Journalist Zubair: पत्रकारों को लिखने-कहने के लिए जेल नहीं होनी चाहिए, जुबैर की गिरफ्तारी पर UN