Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के लिए सरकार ने शेड्यूल जारी कर दिया है. इस साल ये यात्रा एक जुलाई से यात्रा शुरू होगी और 31 अगस्त को खत्म होगी. यात्रा के लिए 17 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन (Amarnath Yatra Registration) शुरू हो जाएगा. जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों के जरिए कराया जा सकता है. यात्रा अनंतनाग जिले में पहलगाम ट्रैक और गांदरबल जिले में बालटाल, दोनों मार्गों से एक साथ शुरू होगी.
ये भी पढ़ें: असम में PM मोदी की मौजूदगी में 11,000 डांसर्स ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने बताया कि यात्रा को सुगम और आसान बनाने के लिए सरकार सभी प्रकार के इंतजाम कर रही है. बता दें कि भगवान शिव के इस पावन गुफा मंदिर में दर्शन के लिए हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.