शुक्रवार को 133वीं अंबेडकर जयंती के मौके पर अलग-अलग जगहों पर समारोह का आयोजन हुआ और राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी. संसद भवन के लॉन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. पीएम मोदी ने अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और श्रद्धाजंलि दी. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी, NCP चीफ शरद पवार, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व अन्य नेता भी समारोह में शामिल हुए.
वहीं बीएसपी प्रमुख मायावती ने लखनऊ में अंबेडकर की 133वीं जयंती समारोह में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.