Tesla और Space X के CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद यानी (UNSC) में भारत के लिए स्थाई सीट की वकालत की. इसके समर्थन में अमेरिका का भी बयान सामने आ गया. अमेरिका का कहना है कि वो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद समेत संयुक्त राष्ट्र संस्थानों में सुधार का समर्थन करता है.
अमेरिका ने दिया ये बयान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में ये बयान दिया. वेदांत पटेल ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन पहले भी संयुक्त राष्ट्र महासभा में सुधारों की आवश्यकता के बारे में बात कर चुके हैं.
'सुधार का समर्थन करते हैं'
वेदांत पटेल ने आगे कहा कि, 'हम निश्चित रूप से सुरक्षा परिषद सहित संयुक्त राष्ट्र संस्था में सुधारों का समर्थन करते हैं, ताकि इसे 21वीं सदी की दुनिया को दिखाया जा सके. मेरे पास यह बताने के लिए कोई विशेष जानकारी नहीं है कि वे कदम क्या हैं, लेकिन निश्चित रूप से, हम मानते हैं कि सुधार की जरूरत है.'
मस्क ने कही थी ये बात
बता दें कि एलन मस्क ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सीट के बिना संयुक्त राष्ट्र के गठन का कोई मतलब नहीं है.
ये भी पढ़ें: CM Kejriwal के खाने को लेकर ED का दावा झूठा, मारने की साजिश कर रही बीजेपी- आतिशी