Diwali 2023: दिवाली से पहले भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी का एक रोमांचक वीडियो सामने आया है. वीडियो में वे पूरे फेस्टिव मूड में नजर आ रहे हैं. दरअसल, दिवाली के लिए आयोजित एक समारोह के दौरान गार्सेटी को शाहरूख खान के मशहूर गाना 'चल छैंया छैंया' पर जमकर थिरकते हुए देखा गया.
अमेरिका राजदूत गार्सेटी के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इनकी डांसिंग स्किल की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब अमेरिकी राजदूत भारत के त्योहार और संस्कृति से प्रभावलित हुए हैं. नवरात्री के दौरान भई गार्सेटी पूरे फेस्टिव मूड में दिखाई दिए थे. उन्होंने दुर्गा पूजा पंडाल का दौरा भी किया था.