अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (American President Joe Biden) ने सोमवार को कहा कि अमेरिका के सहयोगी देशों की लिस्ट में भारत एक अपवाद है. उन्होंने नाराजगी भरे लहजे में कहा कि भारत हमारा प्रमुख सहयोगी तो है लेकिन रूस के हमले पर देश का रुख अस्थिर रहा है. वहीं, भारत और रूस के बीच प्रस्तावित क्रूड ऑयल डील पर (India-Russia Crude Oil Deal) पर उन्होंने कहा कि इससे भारत-अमेरिका संबंधों में भरोसा घटेगा.
Business Roundtable के CEO की बैठक में बाइडेन ने कहा कि कैसे अमेरिका के सहयोगियों ने पुतिन को अलग-थलग कर दिया है. बाइडेन ने क्वाड के सहयोगियों का जिक्र करते हुए कहा है कि भारत का रुख इसमें अस्थिर रहा है जबकि जापान और ऑस्ट्रेलिया ने पुतिन की आक्रामकता का सामना करने में मजबूती दिखाई है.
उन्होंने कहा कि भारत ही QUAD का एकमात्र सहयोगी रहा है जिसने रूस के हमले की निंदा नहीं की है. भारत को छोड़कर QUAD के सभी सदस्य देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगाए हैं. हालांकि उन्होंने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय पीएम बातचीत और कूटनीति के रास्ते पर लौटने की बात दोहरा चुके हैं.
बाइडेन ने रूस की ओर इशारा करते हुए साफ कहा कि रूस को भनक नहीं है कि एकजुट NATO और पश्चिमी देशों के सहयोगी एक ग्लोबल रिस्पॉन्स बन सकते हैं.
Russia-Ukraine: अमेरिका की चीन को दो टूक, रूस को मदद दी तो भुगतने होंगे अंजाम