नूंह हिंसा के बाद अमेरिका ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने अपने संबोधन में कहा कि हमने किसी अमेरिकी से सुना है, मुझे इसकी जानकारी नहीं है. आगे मिलर ने कहा कि झड़पों के संबंध में जाहिर है कि हम हमेशा की तरह शांति का आग्रह करेंगे और पक्षों से हिंसक कार्यों से दूर रहने की अपील करेंगें.मैं दूतावास से संपर्क करके खुश हूं.
बता दें कि अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर से जब नूंह हिंसा पर सवाल पूछा गया कि क्या कोई अमेरिकी नागरिक इलाके में फंसा हुआ तो नहीं है तो उन्होंने जवाब दिया कि किसी भी अमेरिकी के फंसे होने की जानकारी नहीं है. बता दें हरियाणा के नूंह में सोमवार को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा में छह लोगों की मौत हो चुकी है जिसकी वजह से हरियाणा के कई शहरों में माहौल काफी चिंताजनक बना हुआ है.
Nuh Violence: नूंह हिंसा के बीच हरियाणा से सटे यूपी और राजस्थान के कई जिलों में हाई अलर्ट जारी