US intelligence Report: अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की लीडरशिप में भारत पाकिस्तानी (Pakistan) उकसावे का करारा सैन्य जवाब देने की तैयारी में है. अमेरिकी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संकट काफी गंभीर है, क्योंकि दोनों ही देश न्युक्लियर वेपन (nuclear weapon) रखने वाले देश हैं. रिपोर्ट में इस बात को लेकर चेतावनी जाहिर की गई है कि भारत के अंदर पाकिस्तान बड़ा आतंकी हमला करा सकता है.
रिपोर्ट के अनुसार, भारत-चीन (India-China) द्विपक्षीय सीमा विवाद (border dispute) को बातचीत के जरिये सुलझाने में लगे हुए हैं, लेकिन 2020 में देशों की सेनाओं के बीच हुए संघर्ष के मद्देनजर संबंध तनावपूर्ण ही रहेंगे. इस घटना के बाद से दोनों के बीच संबंध गंभीर स्तर पर हैं.