Narendra Modi: BBC डॉक्यूमेंट्री विवाद (BBC documentary controversy) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. पीएम मोदी ने देशवासियों को सचेत रहने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि देश में लोगों के बीच खाई पैदा करने की कोशिश की जा रही है. इससे सचेत रहने की जरूरत है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस तरह की कोशिशें सफल नहीं हो पाएंगी.
यह भी पढ़ें: Tiranga At Lal Chowk: राहुल गांधी ने लाल चौक पर तिरंगा फहराकर रचा इतिहास
पीएम मोदी ने कहा कि 'एकता’ का मंत्र ही भारत को महान बनाने का एकमात्र तरीका है. शनिवार को NCC के एक कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की तरफ देख रही है और इसके पीछे सबसे बड़ी वजह भारत के युवा हैं.