Sugarcane Price: किसान आंदोलन के बीच केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने गन्ना किसानों को बड़ा उपहार दिया है. केंद्र सरकार ने कैबिनेट बैठक में गन्ना खरीद की कीमत बढ़ाने को मंजूरी दी. गन्ने की कीमतों में 25 रुपए प्रति क्विंटल का इजाफा किया गया है. यानी पहले जो गन्ना 315 रुपए प्रति क्विंटल में बिकता था वो अब 340 रुपए प्रति क्विंटल में बिकेगा. सरकार ने गन्ने की कीमतों में 8% की बढ़ोतरी की है.
सरकार किसान हित के लिए प्रतिबद्ध: अनुराग ठाकुर
मोदी कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार के फैसले की जानकारी दी. अनुराग ठाकुर ने बताया, 'सरकार किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. 10 साल के कार्यकाल में किसानों के लिए काम किया गया. पशु इंश्योरेंस को प्रोत्साहित किया जाएगा.'
ये भी पढ़ें: Farmers Protest 2.0: 'हरियाणा के गृह मंत्री पर हो FIR...' किसान की मौत के बाद Congress की मांग