बीते दिनों एक Unacademy नाम की एक संस्था के शिक्षक ने अपनी क्लास के दौरान पढ़े लिखे नेताओं को वोट देने की टिप्पणी की थी. जिसके बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया.अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जहां एक महिला ट्यूटर ने सामान विचार रखते हुए पढ़े लिखे लोगों को वोट करने की अपील की है
टीचर का नाम बबिता है, वीडियो में टीचर बबीता कहती हैं, "दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाला देश होने के नाते भारत में रोजगार के सबसे अधिक अवसर भी होने चाहिए. उन्होंने कहा कि अन्यथा, बेरोजगारी अराजकता और अपराधों का मार्ग प्रशस्त करेगी".
सोशल मीडिया वायरल वीडियो के मुताबिक, ट्यूटर बबीता मैडम आईसीएस कोचिंग सेंटर नाम की एक संस्था चलाती हैं. इस संस्था का एक यूट्यूब चैनल भी है जिसका नाम 'आईसीएस ए टू जेड' है. वायरल वीडीयो में ट्यूटर कहती हुई दिख रही हैं कि "जब आप मतदान करने जा रहे हैं. याद रखें कि आप उन्हें नौकरियों जैसे पहलुओं के साथ पांच साल के लिए जिम्मेदारी सौंपेंगे. यही कारण है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि शिक्षित लोग राजनीति में आएं".