Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कथित जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी लगातार पूछताछ कर रही है. अब सीएम आवास के पास सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई है. बुधवार शाम को सीएम आवास में तीन मिनी बसें पहुंची हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इन बसों पर बैठकर विधायक राजभवन जाएंगे.
उधर, हेमंत सोरेन ने बुधवार को रांची में ED के अधिकारियों के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई है. उन्होंने दिल्ली आवास पर 29 जनवरी को हुई रेड को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है. जानकारी के मुताबिक, झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से एससी-एसटी थाने में दी गई शिकायत में यह आरोप लगाया गया है कि सीएम हेमन्त सोरेन को प्रताड़ित किया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.
बता दें कि पूछताछ को लेकर रांची में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही ED ऑफिस, राजभवन और CM आवास के आसपास धारा 144 अनिश्चितकाल के लिए लगा दी गई है. सीएम आवास के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात है. ऐसा बताया जा रहा है कि थोड़ी देर में सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी भी की जा सकती है.
इसे भी पढ़ें- Hemant Soren ने ED के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत दर्ज कराई शिकायत
आपको बता दें कि इस बीच ऐसी संभावना जा रही है कि अब हेमंत सोरेन की जगह उनकी पत्नी कल्पना सोरेन झारखंड की सीएम बन सकती हैं.