कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में लॉकडाउन पर जारी आशंका के बादल आज छंटते नजर आए. दिल्ली सरकार ने प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू लगाया है, हालांकि संपूर्ण लॉकडाउन की बात से पूरी तरह इनकार किया गया है.
दिल्ली में संक्रमण दर करीब 8.5 फीसदी हो चुकी है. यह जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगेगा. मजदूरों और प्रवासियों को घबराने की जरूरत नहीं है.
वीकेंड कर्फ्यू के बीच दिल्ली में बस और मेट्रो सेवा पर किसी तरह की रोक नहीं है. बसें और मेट्रो अपनी पूरी क्षमता के साथ चलेंगी. इनमें सिर्फ उन्हीं यात्रियों को प्रवेश दिया जाएगा जिन्होंने मास्क लगाया हो. बस स्टॉप और मेट्रो स्टेशनों पर लंबी लाइनों और भीड़ को देखते हुए दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है.
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह जानकारी दी.
बता दें कि दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के ऐलान के बाद शनिवार और रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन जैसा माहौल रहेगा. सरकारी दफ्तरों में अनिवार्य सेवाएं छोड़कर सभी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे. निजी कंपनियों में भी 50 फीसदी कर्मचारी ही दफ्तर से काम कर सकेंगे, बाकी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे.