Amit shah: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में इशारों-इशारों में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) को तानाशाह (dictator) बताया. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का 100वां एपिसोड पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे...
उन्होंने कहा कि मैं बचपन से आकाशवाणी का बड़ा प्रशंसक रहा हूं. मैंने कई महत्वपूर्ण बातें आकाशवाणी पर सुनी हैं. आपातकाल के बाद, एक तानाशाह की पराजय को सुबह 5 बजे आकाशवाणी के बुलेटिन पर सुना कि इंदिरा गांधी पराजित हो गई हैं. कार्यक्रम में ही डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया गया.