Drug Menace: बुधवार को लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah in Lok Sabha) ने कहा कि देश में मादक पदार्थों (narcotics) की समस्या एक गंभीर समस्या है. शाह ने कहा कि ड्रग्स (Drugs) को लेकर कोई सियासत नहीं होनी चाहिए. ड्रग्स पर सरकार की जीरो टॉलेरेंस नीति है. गृह मंत्री ने दावा किया कि भारत में आतंकवाद (terrorism) को बढ़ावा देने वाले देश ड्रग्स से होने वाले मुनाफे का इस्तेमाल आतंक फैलाने के लिए कर रहे हैं. इस गंदे पैसे की मौजूदगी भी धीरे-धीरे हमारी अर्थव्यवस्था (Economy) को खोखला कर देती है.
अमित शाह ने कहा कि सभी को मिलकर नशे के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी. हमें सीमाओं, बंदरगाहों और हवाई अड्डों (Borders, ports and airports) के माध्यम से ड्रग्स के प्रवेश को रोकने की जरूरत है. राजस्व विभाग, एनसीबी और मादक पदार्थ रोधी एजेंसियों (Revenue Department, NCB and Anti-Drug Agencies) को सामूहिक रूप से नशे के कारोबार के खिलाफ लड़ना होगा.
यह भी पढ़ें: COVID 19: चीन का खतरनाक वैरिएंट 'BF7' की भारत में एंट्री! वडोदरा में मिला पहला केस