Karnataka and Maharashtra border dispute: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कर्नाटक और महाराष्ट्र सीमा विवाद को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और कर्नाटक के उनके समकक्ष बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) से दिल्ली में मुलाकात की. अमित शाह ने कहा कि सीमा विवाद का हल सड़कों पर नहीं, बल्कि सिर्फ संवैधानिक तरीकों से किया जा सकता है. गृह मंत्री ने इस विवाद के हल के लिए दोनों राज्यों से 6 सदस्यों की एक टीम गठित करने को कहा है. इस बैठक में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र (Devendra Fadnavis and Karnataka Home Minister Araga Gyanendra) भी मौजूद थे.
दरअसल अमित शाह ने कर्नाटक में 865 मराठी भाषी गांवों पर महाराष्ट्र के दावा करने के बाद सीमावर्ती क्षेत्र में हिंसा भड़कने पर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बुलाया था. हाल ही में महाराष्ट्र के वाहनों को बेलगांव में और कर्नाटक के वाहनों को पुणे में क्षतिग्रस्त किये जाने के बाद सीमा विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया था.
यह भी पढ़ें: Nirmala Sitharaman: जल्द महंगाई पर लगेगी लगाम! वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया भरोसा