साल 2002 गुजरात दंगों (Gujarat Riots) से जुड़े जाकिया जाफरी केस (Zakia Jafri case) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को क्लीन चिट मिल गई है. इसपर शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने समाचार एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में कहा कि 19 साल तक भगवान शिव की तरह नरेंद्र मोदी विष पीते रहे. 19 साल तक बिना कुछ बोले सब सहते रहे. उस दौरान मोदी पर आरोप लगाने वालों को माफी मांगनी चाहिए.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
राजनीति से प्रेरित हैं आरोप
अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी पर सारे आरोप गलत पाए गए हैं. ये आरोप राजनीति से प्रेरित हैं. पीएम मोदी चुपचाप सारे आरोपों को सहते रहे. मोदी ने कई सालों तक आरोपों को बर्दाश्त किया. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पीएम मोदी पर लगे सारे आरोपों को खारिज कर दिया है. दंगे के दौरान सेना को बुलाने में कोई देरी नहीं की गई थी. गृह मंत्री ने कहा कि अदालत की टिप्पणी थी कि कुछ लोगों ने उन आरोपों को राजनीति से प्रेरित होकर लगाया था.