घाटी में टारगेटेड किलिंग (Target Killing) की घटनाओं के बीच गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) शुक्रवार को जम्मू कश्मीर का दौरा करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाह राजौरी (Rajouri) में टारगेट किलिंग में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे साथ ही सुरक्षा एजेंसियों संग हिंदू परिवारों को सुरक्षा मुहैया कराने पर भी बातचीत होगी.
एजेंसियों संग शाह सीमा पार आतंकी साजिशों को नाकाम करने के लिए किसी ठोस प्लान को तैयार करने पर भी चर्चा कर सकते हैं. शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. मंत्री के केंद्रीय गृह सचिव, खुफिया एजेंसियों के मुखिया समेत कई अन्य बड़े अफसर भी जम्मू-कश्मीर पहुंचेंगे.