गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की सुरक्षा में चूक (Security Breach) की खबर सामने आई है. दो दिनों के पुणे दौरे के दौरान शनिवार को शाह के काफिले (Convoy) में सोमेश धुमाल नाम का एक अनजान शख्स घुस आया.
ये भी पढ़ें: Priyanka Gandhi: शादी की सालगिरह पर प्रियंका ने पति के साथ फोटो शेयर कर लिखा ये मैसेज
खुद को सीएम एकनाथ शिंदे और उनके सांसद बेटे श्रीकांत शिंदे का करीबी बताते हुए उसने स्थानीय पुलिस को चकमा दिया और गृहमंत्री के काफिले में घुस गया.
हालांकि, वो आई के अधिकारियों को चकमा ना दे सका और कुछ ही देर बाद पकड़ा गया. पुणे पुलिस ने सोमेश को हिरासत में लिया है और फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है कि आखिर वो काफिले में क्यों घुसा और उसका मकसद क्या था.