देश के गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. खबर है कि अमित शाह जब मुंबई (Mumbai) दौरे पर गए थे, उस दौरान एक शख्स कई घंटों तक उनके आस-पास घूमता रहा. फिलहाल मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने हेमंत पवार नाम के शख्स को महाराष्ट्र के धुले (Dhule) से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुद को आंध्र प्रदेश के एक सासंद का PA बताया है.
इसे भी पढ़ें: NEET UG Result 2022: NEET UG का रिजल्ट घोषित, राजस्थान की तनिष्का ने किया टॉप
मुंबई पुलिस ने बताया कि 32 साल के हेमंत पवार को सोमवार को डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Deputy CM Devendra Fadnavis) के आधिकारिक आवास पर अमित शाह और अन्य नेताओं के आसपास घूमते देखा गया था. इस पर शक होने के बाद इसकी जानकारी मुंबई पुलिस को दी. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने इससे पूछताछ की और बाद में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 5 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: राहुल के नेतृत्व में 'भारत जोड़ो यात्रा' के तहत पदयात्रा शुरू, कई बड़े नेता रहे मौजूद
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 सितंबर को मुंबई दौरे पर थे. 5 सितंबर को गणपति दर्शन के बाद अमित शाह ने बीएमसी चुनाव को लेकर देवेंद्र फडणवीस के घर बैठक की थी, जिसमें तमाम नेता मौजूद थे.