प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देशवासियों से 'मन की बात' के 92 वें एपिसोड में कई विषयों पर देशवासियों से सीधा संवाद किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने अमृत महोत्सव, अमृत सरोवर अभियान, डिजिटल इंडिया और ग्रामीण भारत की सफलता की कहानियों का जिक्र करते हुए देशवासियों से अगले महीने शुरू हो रहे पोषण अभियान से जुड़ने की अपील की है.
ये भी पढ़े:गुलाम नबी 'आजाद 'को लेकर स्मृति ने किया गांधी परिवार पर तंज , किया अमेठी का जिक्र
आजादी के अमृत महोत्सव में बने अमृत सरोवर
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, 'आजादी का अमृत महोत्सव (amrit mahotsav)अगले साल यानी अगस्त 2023 तक चलेगा. देश के लिए, स्वतंत्रता सेनानियों के लिए, जो लेखन-आयोजन आदि हम कर रहे थे, हमें उन्हें और आगे बढ़ाना है. आजादी के इस महीने में हमारे पूरे देश में, हर शहर, हर गांव में, अमृत महोत्सव की अमृतधारा बह रही है.
देश में हो रही इंटरनेट क्रांति
पीएम मोदी (pm modi)ने अपने संबोधन में देश में इंटरनेट से हो रही क्रांति का जिक्र करते हुए कहा, 'जो सुविधाएं कभी सिर्फ बड़े शहरों में होती थी वो अब डिजिटल इंडिया (digital india)के जरिए गांव-गांव में पहुंचा दी गई हैं. इंटरनेट ने युवा साथियों की पढ़ाई और सीखने के तरीकों को ही बदला है. कॉमन सर्विस सेंटर की तरह ही Government E- market place यानी GEM portal पर लोगों की कामयाबी की नई-नई कहानियां देखने को मिल रही हैं.
ये भी देखे :चाचा नीतीश को पीएम बनाना चाहते हैं तेज प्रताप , तेजस्वी के बाद तेज प्रताप ने किया ऐलान
त्योहारों की शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने जल्द ही आने वाले तीज त्योहारों का जिक्र करते हुए कहा, 'अभी कुछ दिन बाद ही भगवान गणेश की आराधना का पर्व गणेश चतुर्थी (ganesh chaturthi)है. हमारे ये सभी पर्व, हमारी सांस्कृतिक समृद्धि और जीवंतता के पर्याय हैं. मैं, आप सभी को इन त्योहारों और विशेष अवसरों के लिए शुभकामनाएं देता हूं. इन पर्वों के साथ-साथ 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद जी(major dhyan chand) की जन्मजयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस भी मनाया जाएगा.