Amrita Hospital : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने देश की जनता को एशिया के सबसे बड़े निजी अस्पताल (Asia's largest private hospital) की सौगात दी. उन्होंने फरीदाबाद (Faridabad) स्थिति अमृता हॉस्पिटल (Amrita Hospital) का उद्घाटन किया. अस्पताल का निर्माण माता अमृतानंदमयी मिशन ट्रस्ट (Amritanandamayi Mission Trust) की ओर से किया गया है और इसे निजी क्षेत्र का ही माना जाएगा.
Delhi News: AAP ने बीजेपी पर लगाए गए गंभीर आरोप, कहा- 4 विधायकों को दिए 20 करोड़ के ऑफर
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश भी यह कोशिश कर रहा है कि सरकारें पूरी निष्ठा और ईमानदारी से मिशन मोड में देश के स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र का कायाकल्प करें. इसके लिए सामाजिक संस्थाओं को भी प्रोत्साहन किया जा रहा है. निजी अस्पतालों के साथ प्रभावी पीपी माडल तैयार हो रहा है. हमारे कई दूसरे धार्मिक संस्थान इस तरह के इंस्टीट्यूट चला भी रहे हैं, कई संकल्पों पर काम कर रहे हैं. समाज के हर वर्ग हर संस्था हर सेक्टर के प्रयास का नतीजा होता है कि हमने कोरोना के काल में देखा है.
आपको याद होगा भारत ने अपनी वैक्सीन बनाई थी तो कुछ लोगों ने दुष्प्रचार की कोशिश की थी. देश के धार्मिक गुरु एक साथ आए और लोगों को अफवाहों पर ध्यान देने का कहा. तब लोगों में विश्वास पैदा हुआ. इस बार लाल किले से मैंने अमृतकाल के पंच प्राणों का विजन देश के सामने रखा. इनमें एक है गुलामी की मानसिकता का त्याग. इसकी देश में खूब चर्चा भी हो रही है. इस मानसिकता का जब हम त्याग करते हैं तो हमारे काम की दिशा भी बदल जाती है. यही त्याग प्राइवेट अस्पतालों में भी दिख रहा है. हमारा योग और आयुर्वेद विश्व चिकित्सा पद्धति बन चुका है. स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं का दायरा केवल अस्पतालों और इलाज तक सीमित नहीं होता सेवा से जुड़े ऐसे कई कार्यक्रम होते हैं जो स्वस्थ समाज की आधारशिला रखते हैं.
• एशिया का सबसे बड़ा प्राइवेट अस्पताल
• फरीदाबाद में 133 एकड़ भूमि पर बनाया गया
• 6000 करोड़ की लागत से अस्पताल तैयार
• अस्पताल में 2600 बेड की सुविधा होगी
• 81 तरह की खास मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध
• आर्कियोलाजी, न्यूरो, गेस्ट्रो साइंस की सुविधा
• रिनल, ट्रामा, मदर एंड चाइल्ड केयर विभाग
• 10,000 से ज्यादा कर्मचारी, 800 डॉक्टर कार्यरत
• अमृतानंदमयी मिशन ट्रस्ट द्वारा निर्मित अस्पताल
• मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के साथ कई सुविधाएं
• एक मेडिकल कॉलेज, एक नर्सिंग कॉलेज भी होगा
• रोगियों के लिए एक हेलीपैड समेत कई सुविधाएं
• परिवारों के लिए 498 कमरों वाला गेस्टहाउस