अमृतपाल (Amritpal) को शनिवार को गिरफ्तार करने की कोशिश की गई थी, जिसमें पुलिस को नकोदर में उनकी गाड़ी खड़ी मिली थी और अमृतपाल का मोबाइल फोन भी इसी गाड़ी में मिला था. जिसके बाद ये अंदेशा लगाया जा रहा था कि अमृतपाल की गिरफ्तारी हो चुकी है. लेकिन देर रात पुलिस ने बताया कि वो फरार हैं. सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल पर NSA लगाया जा सकता है. वहीं अमृतपाल के फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी को अरेस्ट किया गया और साथ ही अमृतपाल के 4 साथियों को पंजाब पुलिस (Punjab Police) असम (Assam) के डिब्रूगढ़ में ले गई है, जहां उन्हें डिब्रूगढ़ की जेल में रखा जाएगा.
ये भी देखें: राहुल के घर पुलिस के पहुंचने पर कांग्रेस का फूटा गुस्सा, कहा- शाह के आदेश के बिना..
पंजाब पुलिस अब तक ‘वारिस पंजाब दे’ से जुड़े 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है जिनमें से अमृतपाल सिंह के साथियों के पास से 12 बोर की 193 काटरिज, 8 राइफलें और रिवॉल्वर भी बरामद की गई हैं. जिसकी जानकारी अमृतसर SSP सतिंदर सिंह ने दी है.
ये भी देखें: कभी भी जारी हो सकता है बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट, शिक्षा मंत्री करेंगे जारी