खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद पंजाब के IGP सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि पंजाब में क़ानून-व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द्र बना हुआ है और किसी भी तरह की अप्रिय घटना की कोई अशंका नहीं है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोगों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि पूरी कार्रवाई के दौरान और बाद शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए लोगों का धन्यवाद. हम किसी को पंजाब का माहौल बिगाड़ने नहीं देंगे.