खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश जारी है. मंगलवार को उत्तराखंड पुलिस भी इस सर्च अभियान में शामिल हो गई है. इसी के तहत उत्तराखंड पुलिस ने उधम सिंह नगर जिले में भारत-नेपाल सीमा के पास के गुरुद्वारों और होटलों सहित अन्य स्थानों की तलाशी ली.
दरअसल पंजाब पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस को सूचना दी थी कि अमृतपाल और उसके सहयोगी देश से भागने की कोशिश कर सकते हैं. इसके बाद नेपाल बॉर्डर के आसपास तलाशी अभियान शुरू किया गया.