खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal singh) मामले में खुलासा हुआ कि वो 18 तारीख को दोपहर करीब 1:30 बजे अपने साथियों संग जालंधर (Jalandhar) के गांव नंगल अंबिया के गुरुद्वारे पहुंचा था. गुरुद्वारा (Gurdwara) पहुंचकर अमृतपाल ने कपड़े चेंज करे और अपना हुलिया बदलकर वहां से फरार हो गया जिसकी जानकारी गांव नंगल अंबिया के रहने वाले एक निवासी ने दी.
Amritpal Singh: बाइक मिली, ब्रेजा कार भी बरामद...! मिल रहे सुराग लेकिन अभी भी फरार अमृतपाल
बताया गया कि अमृतपाल ब्रेजा गाड़ी से आया था और फिर मोटरसाइकिल (Motorcycle) से फरार हुआ. वहीं एक और तस्वीर सामने आई है जिसमें अमृतपाल एक मोटरगाड़ी पर सवार नजर आ रहा है. माना जा रहा है कि या तो उसकी बाइक में तेल खत्म हो गया था या वो खराब हो गई थी, जिसके बाद ही अमृतपाल मोटरगाड़ी पर सवार हुआ.