Amritpal Singh: पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक (Waris Punjab De) अमृतपाल सिंह (Amritpal Arrest Operation) के मुख्य सहयोगी जोगा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पंजाब डीआईजी बॉर्डर रेंज नरिंदर भार्गव ने शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह का सहयोगी जोगा सिंह (Joga Singh) सरहिंद को गिरफ्तार किया गया है.' मालूम हो इससे पहले अमृतपाल को शरण देने के आरोप में दो अन्य लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं.
Kejriwal Vs Rijiju: सीएम केजरीवाल ने उठाए जांच एजेंसियों पर सवाल, रिजिजू ने किया पलटवार
पंजाब पुलिस के अधिकारीयों ने बताया कि गिरफ्तार हुए लोगों की पहचान जालंधर जिले के रहने वाले सरबजीत सिंह और होशियारपुर के राजदीप सिंह के रूप में की गई. राजदीप सिंह और सरबजीत सिंह को शुक्रवार रात मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया. इससे पहले बीते सोमवार को पुलिस ने अमृतपाल सिंह के करीबी पप्पलप्रीत सिंह को भी होशियारपुर से गिरफ्तार किया था.