Amritpal Singh Arrest Operation: पंजाब पुलिस खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए लगातार ऑपरेशन चला रही है. इस बीच खबर आई है कि अमृतपाल के फाइनेंसर दलजीत सिंह को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पुलिस के मुताबिक खबर लिखे जाने तक अमृतपाल के 78 करीबियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
पंजाब के कई जिलों में धारा 144 लगा दी गई है और रविवार तक इंटरनेट सेवा भी बंद (Internet Ban in Punjab) कर दी गई है. साथ ही पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर सभी गाड़ियाों को चेक किया जा रहा है. पुलिस की मदद के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों को उतारा गया है. बता दें कि तीन मामलों में पंजाब पुलिस को वारिश पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह की तलाश है.
यहां भी क्लिक करें: Imran Khan: कोर्ट में पेश होने के बाद इमरान खान को बड़ी राहत, गिरफ्तारी वारंट रद्द