Amritpal Singh Arrested: 36 दिनों से फरार चल रहा है खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Khalistani supporter Amritpal Singh) आखिरकार पकड़ा गया. रविवार सुबर भगोड़े अमृतपाल को पुलिस ने पंजाब के मोगा गुरुद्वारे से गिरफ्तार किया है.
पंजाब पुलिस की ओर से ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी गई है. पंजाब पुलिस ने अमृतपाल की गिरफ्तारी की जानकारी देने के साथ ही लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है. साथ ही अफवाहों पर ध्यान ना देने की बात कही है. बता दें कि गिरफ्तारी के बाद अमृतपाल को बठिंडा लाया गया और फिर उसे डिब्रूगढ़ जेल के लिए रवाना कर दिया गया...जहां IB और NIA उससे पूछताछ करेगी. बता दें कि अजनाला कांड के बाद फरार था, और पुलिस की कई टीमें देश के कई हिस्सों में उसकी तलाश कर रही थी. अमृतपाल पर NSA समेत कई मामले दर्ज है.