खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh Case) के खालिस्तानी आतंकी (Khalistani terrorist) हरविंदर सिंह रिंदा (Harvinder Singh alias Rinda) से कनेक्शन का खुलासा हुआ है. पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने बताया कि अमृतपाल पाकिस्तान में मौजूद पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर (Gangster) और खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के लगातार संपर्क में है.
NSA on Amritpal Singh: अमृतपाल पर शिकंजा और कसा... पंजाब पुलिस ने लगाया NSA
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपराध के बाद फरार हुए अमृतपाल के भाई हैप्पी को रिंदा के रिश्तेदारों ने ही अपने घरर में शरण दी. मालूम हो कि बीते महीने ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हरविंदर सिंह रिंदा को आतंकी घोषित किया था. रिंदा पर खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े होने के भी आरोप लगे थे.