Amritpal Singh: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) 21 दिन से फरार है. वहीं पंजाब पुलिस (Punjab police) उसकी पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है. ऐसी में जानकारी मिली है कि भगोड़ा अमृतपाल अब बैसाखी के समागम में सरेंडर कर सकता है. 11 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक पंजाब में बैसाखी मनाई जाती है. ऐसे में अमृतपाल श्री अकाल तख्त साहिब, तख्त श्री दमदमा साहिब, तख्त श्री केसगढ़ साहिब, आनंदपुर साहिब और पटना साहिब में से किसी एक तख्त में बैसाखी के दौरान सरेंडर करना चाहता है. सूत्रों की मानें तो वो पंजाब में मौजूद चार तख्त में से किसी एक में खुद को सरेंडर कर सकता है, इसके लिए वो जत्थेदारों से लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रहा है. ताकि उसे सरेंडर का मौका मिल सके. लेकिन पंजाब पुलिस किसी भी हालत में ऐसा नहीं होने देना चाहती है, और इसके लिए उसने पूरे पंजाब भर में तैयारियां भी की हैं. इसी के तहत पंजाब पुलिस ने 14 अप्रैल तक अपने सभी अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है.
बता दें कि पंजाब पुलिस लगभग 20 दिन से अमृतपाल की तलाश कर रही है और वह अमृतपाल के आए पिछले वीडियो की जानकारी खंगाल रही है.