Who is Amritpal Singh: वारिस पंजाब दे चीफ और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को पुलिस ने मोगा से गिरफ्तार (Arrested) किया है. अमृतपाल 36 दिन बाद पुलिस के हाथ लगा है. अजनाला कांड के बाद से वह फरार चल रहा था. तो आइए जानते है कि आखिर कौन है ये अमृतपाल जो दुबई से आकर बन गया वारिस दे पंजाब का चीफ और कुछ ही समय बाद करवाया अजनाला कांड.
अमृतपाल सिंह पंजाब का रहनेवाला है. उसका जन्म 1993 में अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा में हुआ. उसने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई गांव के स्कूल से ही की है. साल 2012 में वो दुबई चला गया था, जहां उसने ट्रांसपोर्ट का कारोबार किया. साल 2021 में वो दुबई से भारत लौटा और खालिस्तानी समर्थक दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत के बाद 'वारिस पंजाब दे' का प्रमुख बना.
ये भी पढ़ें: पंजाब के मोगा से अमृतपाल सिंह हुआ गिरफ्तार, अब डिब्रूगढ़ जेल भेजा जाएगा
खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह सुर्खियों में तब आया जब इस साल 23 फरवरी को उसने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों और हथियारों के साथ अजनाला थाने पर दिनदहाड़े हमला बोला. ये हमला उसने अपने एक करीबी लवप्रीत सिंह तूफान को जेल से छुड़ाने के लिए किया था, जिसमें वो कामयाब भी रहा. लेकिन इसके बाद से वो पुलिस-प्रशासन के रडार पर आ गया. अमृतपाल का नाम पिछले साल पंजाब के शिवसेना नेता सुधीर सूरी हत्याकांड में सामने आया था. अमृतपाल पर एनएसए के तहत मामला दर्ज है. इससे अलावा उसके खिलाफ हत्या, अपहरण समेत कई केस हैं. दो मामले अमृतसर के अजनाला थाने में हैं.
30 साल का अमृतपाल सिंह शादीशुदा है. उसने इसी साल 10 फरवरी को अपने पैतृक गांव में एक सादे समारोह में ब्रिटेन की रहने वाली एनआरआई लड़की किरणदीप से शादी की.