Amritpal Singh: वारिस पंजाब दे चीफ अमृतपाल सिंह को तलाशने के लिए पुलिस ने एड़ी चोटी का जोर लगाया हुआ है. इसी बीच पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने उसकी लोकेशन तलाशी है जो हरियाणा के कुरुक्षेत्र में मिली. 19 मार्च की देर रात वह कुरुक्षेत्र के शाहबाद पहुंचा था.
पुलिस ने बलजीत कौर नाम की एक महिला को अरेस्ट किया है. अमृतपाल, कुरुक्षेत्र में इसी महिला के घर में उसके साथ रुका था. ये लोग ढाई साल से संपर्क में थे. पुलिस को हरियाणा में इसी घर के नजदीक का CCTV फुटेज भी मिला है. पुलिस ने 20 मार्च का CCTV फुटेज जारी किया है जिसमें मुंह ढंककर एक शख्स जाता हुआ दिखाई दे रहा है.
पंजाब IGP सुखचैन सिंह गिल का कहना है कि अमृतपाल सिंह 19 तारीख की रात यहां रुका था और अगले दिन चला गया था.
ये भी देखें- Amritpal Singh: पुलिस के सामने पेश हुए अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर, मर्सिडीज में आकर किया सरेंडर