वारिस पंजाब दे' का मुखिया अमृतपाल सिंह को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. अमृतपाल सिंह(Amritpal Singh)लड़कियों की अश्लील वीडियो बना कर उन्हें ब्लैकमेल (blackmail) करता है. उन्हें प्यार के जाल में फंसाकर उन्हें धमकियां देता है और ऐसा उसने सिर्फ एक दो लड़कियों के साथ नहीं किया, बल्कि वो अब तक कई लड़कियों को अपना शिकार बना चुका है.
ये भी देखे:'गुरुद्वारे में बदला हुलिया'!...इस तरह पुलिस की आंखों में अमृतपाल ने झोंकी धूल
अमृतपाल के कई ऑडियो क्लिप्स मिले
आजतक की खबर के अनुसार अमृतपाल के कई ऑडियो क्लिप्स (audio clips) मिले हैं, जिनमें उसे एक व्यक्ति को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि उसके पास एक लड़की का आपत्तिजनक वीडियो है, जिसे वो वायरल (viral) कर सकता है.इसके अलावा दूसरे ऑडियो क्लिप्स में वो लड़कियों के नाम लेकर ये बता रहा है कि कैसे लड़कियां उससे शादी करना चाहती हैं लेकिन वो सिर्फ उनके साथ कैजुअल रिलेशनशिप में हैनाकर ब्लैकमेल करता था अमृतपाल सिंह