पंजाब के अमृतसर (Amritsar of Punjab) में गोल्डन टेंपल (golden temple) के पास सारागढ़ी पार्किंग (Saragarhi Parking) के नजदीक विरासती मार्ग पर सोमवार सुबह 6 बजे फिर से ब्लास्ट (blast) हुआ है. इसमें एक शख्स घायल हो गया है. इससे पहले शनिवार देर रात यहीं पर धमाका हुआ था जिसमें रिपोर्ट्स के मुताबिक 6 श्रद्धालु घायल हुए थे.
उधर धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह (Police Commissioner Naunihal Singh) समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. फोरेंसिक टीम (forensic team) भी मौके पर पहुंच गई है और घटनास्थल से नमूने अपने कब्जे में ले लिया है. घटनास्थल पर एक कार खड़ी थी, जिसके शीशे टूट गए हैं. पुलिस ने आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज लेने के बाद उसकी जांच शुरू कर दी है.