Lok Sabha Election 2024: बहुजन समाज पार्टी से निलंबित सांसद दानिश अली (Danish Ali) अब कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं. बताया जा है कि वह अपने संसदीय क्षेत्र अमरोहा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. बीते हफ्ते ही दानिश अली ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. इसके बाद सांसद ने दावा किया था कि उन्होंने अमरोहा सीट से लोकसभा में अपनी दूसरी पारी के लिए ''सोनिया गांधी का आशीर्वाद प्राप्त किया है.''
बता दें कि समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में उत्तर प्रदेश की जो 17 लोकसभा सीटें कांग्रेस के खाते में आई हैं उनमें अमरोहा भी शामिल है. दानिश अली पिछले महीने अमरोहा में राहुल गांधी की अगुवाई वाली 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल हुए थे.
दानिश अली 14 जनवरी को मणिपुर में इस यात्रा की शुरुआत के मौके पर भी इसका हिस्सा बने थे. अली को पिछले साल नौ दिसंबर को बसपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी से निलंबित कर दिया था.
Lok Sabha Polls: कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद पप्पू यादव, 'जन अधिकार पार्टी' का किया विलय