Amshipura ‘Staged’ Encounter : आर्मी की एक कोर्ट ने जुलाई 2020 में दक्षिण कश्मीर के अमशीपोरा में फर्जी एनकाउंटर में 3 लोगों की हत्या के मामले में कैप्टन को उम्र कैद की सिफारिश की है. आर्मी कोर्ट ने साल भर से भी कम वक्त में ‘कोर्ट मार्शल’ की कार्यवाही पूरी की है.
एक ‘कोर्ट ऑफ इनक्वायरी’ और ‘साक्ष्य दर्ज करने के प्रोसेस’ में यह पाया गया कि सैनिकों ने सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (AFSPA) के तहत दिए गए अधिकार का उल्लंघन किया. इसी के बाद कैप्टन भूपेंद्र सिंह का ‘कोर्ट मार्शल’ किया गया.
जम्मू क्षेत्र के राजौरी जिला निवासी तीन लोगों--इम्तियाज अहमद, अबरार अहमद और मोहम्मद इबरार-- को ‘आतंकवादी’ बताते हुए 18 जुलाई 2020 को शोपियां जिले के दूर-दराज के एक गांव में उनकी हत्या कर दी गई थी.
ये भी देखें- Jammu-Kashmir: कश्मीर के भीतरी इलाकों से हटेगी सेना, सरकार कर रही है विचार ?