AMU Minority Status Case: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक दर्जे पर सुनवाई के दौरान केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि इसके राष्ट्रीय चरित्र को देखते हुए यह अल्पसंख्यक संस्थान नहीं हो सकता. केंद्र ने कहा कि एएमयू किसी धर्म विशेष या धार्मिक प्रभुत्व की यूनिवर्सिटी नहीं है और ना ही हो सकती, क्योंकि कोई भी यूनिवर्सिटी जिसे राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया गया है, वह माइनॉरिटी इंस्टीट्यूशन नहीं हो सकती है.
सुप्रीम कोर्ट ने 9 जनवरी को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक दर्जे के बेहद विवादित सवाल पर सुनवाई शुरू की. कोर्ट ने कहा कि कोई शिक्षण संस्थान किसी कानून द्वारा रेगुलेटेड है, महज इसलिए उसका माइनॉरिटी इंस्टीट्यूशन का दर्जा समाप्त नहीं हो जाता.
Train Accident: नामपल्ली रेलवे स्टेशन पर चारमीनार एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, 5 लोग घायल