AMU: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में नए कुलपति के पैनल चयन के लिए सोमवार को बैठक होगी. ये बैठक सर्वोच्च शासी निकाय AMU Court में होनी है. बैठक से पहले एहतियात के तौर पर विश्वविद्यालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को ये जानकारी दी.
बैठक में ‘एएमयू कोर्ट’ तीन उम्मीदवारों का पैनल चुनेगी, जिन्हें भारत के राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा. राष्ट्रपति इनमें से एक नाम को कुलपति के पद के लिये मंजूरी देंगी.
बता दें कि इससे पहले एएमयू के कार्यवाहक कुलपति मोहम्मद गुलरेज की अध्यक्षता वाली कार्य परिषद ने 2 नवंबर को कुलपति पद के लिए 5 नामों का चयन किया था, जिसमें गुलरेज की पत्नी नइमा खातून का नाम भी शामिल है, जिसे लेकर कार्यकारी परिषद के कुछ सदस्यो ने आपत्ति जताई थी. हालांकि बाद में आपत्तियों को खारिज कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें- JNU: 7 नवंबर को प्रॉक्टर के सामने पेश होंगे, JNU के 16 छात्रों को क्यों मिला नोटिस?
एएमयू के प्रवक्ता उमर पीरजादा ने कहा था कि चूंकि मोहम्मद गुलरेज कुलपति पद के लिए उम्मीदवार नहीं थे तो बैठक की अध्यक्षता कर सकते हैं. इसमें निजी स्वार्थ इसलिए नहीं है, क्योंकि पति और पत्नी कानूनी रूप से स्वतंत्र माने गए है. उच्च शिक्षा विभाग और एएमयू अध्यादेश दोनों ही कुलपति के पति-पत्नी को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने से नहीं रोकते हैं.