AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में राम मंदिर पर चर्चा के दौरान मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, "ये किस बात का जश्न मनाया जा रहा है, सबको संविधान की रक्षा करनी चाहिए." असदुद्दीन ओवैसी बोले कि, "क्या संविधान जश्न की इजाजत देता है?"
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, "वे कोई बाबर के वक्ता नहीं हैं." वो बोले कि, "क्या ये सरकार सिर्फ एक मजहब की सरकार है और वफादारी का सबूत सिर्फ हमसे क्यों मांगा जाता है." ओवैसी बोले कि, "भारत के मुसलमानों को डराने की कोशिश की जा रही है जबकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा- मंदिर तोड़कर मस्जिद नहीं बनी."
बता दें कि शनिवार को लोकसभा में राम मंदिर पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने भी बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा था, "जो राम को मानता है वो नफरत कर ही नहीं सकता." वहीं कई अन्य बीजेपी नेताओं ने भी विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि विपक्ष के नेताओं को उद्घाटन से चिढ़ हो रही है.
Hate Speech: नफरत भरा भाषण देने के आरोप में मौलाना अजहरी के खिलाफ गुजरात में एक और मामला दर्ज