तमिलनाडु (Tamilnadu) के मदुरै (Madurai) जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, यहां आरएसएस (RSS) के एक सदस्य के घर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने पेट्रोल बम(Petrol Bomb) फेंके. ये पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि घटना शनिवार शाम करीब 7:38 मिनट पर हुई. हालांकि इस हमले में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस घटना के बाद से आसपास के लोग में एक डर का माहौल बन गया है.
आरएसएस के सदस्य के घर फेंके गए पेट्रोल बम
ये भी देखें: शराब ने भर दिया दिल्ली सरकार का खजाना, 25 दिनों में हुई 680 करोड़ की कमाई
रिपोर्ट के मुताबिक, मदुरै के मेल अनुपंडी हाउसिंग बोर्ड एरिया में एम.एस. कृष्णन अपने परिवार के साथ रहते हैं और वे आरएसएस के सदस्य भी हैं. कृष्णन ने बताया कि शनिवार शाम उनके घर में पूजा चल रही थी और करीब 65 से 70 लोग उस वक्त घर के अंदर पूजा में शामिल थे. उन्होंने बताया कि अचानक शाम को उन्हें किसी धमाके की आवाज सुनाई दी. वो फौरन दौड़ते हुए बाहर निकले और जो देखा वो हैरान करने वाला था. दरअसल किसी हमलावर ने उनके घर के बाहर वाले हिस्से में पेट्रोल बम फेंका था.जहां उनकी कार भी खड़ी थी .फेंके गए बम की वजह से कृष्णन की कार भी जल गई.
फेंके गए बम की वजह से कार हुई खाक
ये भी देखें :अंतिम संस्कार नहीं करने पर अड़े अंकिता के परिजन,दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कृष्णन के घर से थोड़ा पहले से एक लड़का भागता हुआ आता है और उनके गेट के पास खड़े होकर एक-एक करके 3 पेट्रोल बम घर के अंदर फेंककर फरार हो जाता है. बम फेंकते ही पीछे से उसका साथी स्कूटी लेकर आता है और वो भी तेजी से वहां से भाग जाता है.